Online Mutation Status Bihar : दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस 2025

Online Mutation Status Bihar– क्या आपने बिहार में किसी जमीन की रजिस्ट्री करवाई है और उस जमीन के दाखिल खारिज का स्टेटस जानना चाहते हैं तो आप बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से यह स्टेटस आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए आप मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp IconJoin WhatsApp Group
Telegram IconJoin Telegram Group

इस लेख में हम आपको Online Mutation Status Bihar कैसे चेक करें ? इसके बारे में  बताएँगे, इसकी जानकारी आपको स्टेप में दी गई है जिसे पढ़कर आप आसानी से Online Mutation Status Bihar  चेक कर सकते हैं.

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई है जिसकी मदद से आप चुटकी भर में अपनी जमीन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Mutation (दाखिल खारिज ) क्या है ?

क्या आप जानना चाहते है की दाखिल खारिज या Mutation क्या है ? यदि आप कोई भी जमीन खरीदते हैं या उसकी रजिस्ट्री करवाते हैं तो केवल यह मात्र कर लेने से वो जमीन आपकी नहीं हो जाती है. इसके लिए आपको उस जमीन का दाखिल ख़ारिज भी करवाना पड़ता है उसके बाद ही वो जमीन आपके नाम पर हो जाती है।  किसी भी जमीन को अपने नाम पर करवाने के लिए उसका दाखिल खारिज करवाना बहुत ही महत्वपूर्ण है.

Online Mutation Status Bihar कैसे चेक करें ?

Online Mutation Status Bihar आप  बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. जिसकी संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में स्टेप बाय स्टेप दी गई है.

Step-1: Online Mutation Status Bihar चेक करने के लिए आप बिहार राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट i.e. https://parimarjan.bihar.gov.in पर जा सकते हैं आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं

Step-2: वेबसाइट की होम पेज पर आते ही आप “दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखें ” पर क्लिक करें

Step-3: क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आप जिला अंचल और वित्तीय वर्ष का चयन करना होगा. जिसमें आपको जिला, अंचल और वित्तीय वर्ष का चयन करना होगा . Mutation Status जानने के लिए आपके पास चार विकल्प है आप किसी भी विकल्प को चुनकर Mutation Status जान सकते हैं

वह चार विकल्प निम्नलिखित है

  • केस नंबर से खोजें
  • डीड नंबर से खोजे
  • मौजा से खोजें
  • प्लॉट नंबर से खोजें

आप किसी भी विकल्प को चुनकर Captcha कोड भरकर आगे सर्च बटन पर क्लिक करें

Step-4: उदाहरण के लिए अगर आपने “मौजा से खोजें “ विकल्प को चुना है तो आप सुरक्षा को भरकर सच के बटन पर क्लिक करें. जिसमे आप खाता नंबर, प्लॉट नंबर, एप्लीकेंट नेम, एप्लीकेशन डेट, और स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Step-5: आपकी स्क्रीन के सामने आपके दाखिल खारिज की स्थिति की पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी. एप्लीकेशन चेक करने के लिए अपने नाम के आगे व्यू ऑप्शन पर क्लिक करें.

आपका स्टेटस वेरीफाई है या पेंडिंग है वह भी आप चेक कर सकते हैं. रिजेक्ट हुआ है, क्यों रिजेक्ट हुआ है?  इसका विवरण भी आप चेक कर सकते हैं

Online Mutation Status Bihar – List of States of Bihar

अररिया – Arariaबक्सर – Buxar
अरवल – Arwalदरभंगा – Darbhanga
औरंगाबाद – Aurangabadपूर्वी चम्पारण – East Champaran
सुपौल – Supaulगया – Gaya
नालंदा – Nalandaगोपालगंज – Gopalganj
बाँका – Bankaजमुई – Jamui
बेगूसराय – Begusaraiजहानाबाद – Jehanabad
भागलपुर – Bhagalpurकैमूर – Kaimur
भोजपुर – Bhojpurकटिहार – Katihar
खगड़िया – Khagariaपूर्णिया – Purnea
मधेपुरा – Madhepuraरोहतास – Rohtas
लखीसराय – Lakhisaraiसहरसा – Saharsa
किशनगंज – Kishanganjसमस्तीपुर – Samastipur
मधुबनी – Madhubaniसारन – Saran
मुंगेर – Monghyrशेखपुरा – Shiekhpura
मुजफ्फरपुर – Muzaffarpurशिवहर – Sheohar
नवादा – Nawadaसीतामढ़ी – Sitamarhi
पटना – Patnaसीवान – Siwan
वैशाली – Vaishaliपश्चिमी चम्पारण – West Champaran

Online Mutation Bihar Documents Required

  • Application for mutation with a stamp affixed.
  • Registration activity of previous and present.
  • Sales activity.
  • Affidavit on stamp paper of essential value.
  • Receipt of the latest property tax payment.
  • Ration card
  • Aadhar card

Online Mutation Status Bihar Helpline

यदि आपको Online Mutation Status Bihar से संबंधित किसी भी  समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो  समस्या का समाधान करने के लिए आप नीचे दी गई जानकारी के अनुसार संपर्क करें.

Office Name & Addressराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
बिहार सरकार
पुराना सचिवालय
बेली रोड पटना
Contact Number+18003456215
+06122280012
E-Mail Idemutationbihar@gmail.com
revenuebihar@gmail.com
Scroll to Top