Bhu Naksha Bihar – बिहार का भू नक्शा कैसे देखें?

Bhu Naksha Bihar – यदि आप बिहार में रहते हैं और अपनी जमीन का नक्शा बिहार में ऑनलाइन देखना चाहतें हैं । इससे पहले, यदि आपको एक भूमि के नक्शे की आवश्यकता थी, तो आपको अपने क्षेत्र में कार्यालय जाना था। लेकिन अब, आप वेबसाइट से नक्शा डाउनलोड करके अपने घर से यह सब कर सकते हैं।

WhatsApp IconJoin WhatsApp Group
Telegram IconJoin Telegram Group

अब आप Bihar Land Record Online पोर्टल की सहायता से  बिहार सरकार में  Online Dakhil Kharij, Bihar Khatiyan, बिहार भूमि जमाबंदी पंजी कैसे देखें, MVR Bihar, और बिहार भूलेख की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Bhu Naksha Bihar (बिहार भू-नक्शा)

भूमि सुधार विभाग ने जमीन से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज जैसे खसरा, जमाबंदी और खतौनी खाता नंबर ऑनलाइन कर दिए हैं। उन्होंने दो वेबसाइट बनाई हैं, जहां आप ये दस्तावेज पा सकते हैं। एक वेबसाइट Bhumijankari.bihar.gov.in पर जमीन का खाता नंबर और डिटेल्स की जानकारी है। दूसरी वेबसाइट bhunaksha.bihar.gov.in पर बिहार की जमीन का नक्शा है।

Bihar Bhu Naksha (भू-नक्शा बिहार) देखने के फायदे

अब बिहार के लोग बिना घर से बाहर निकले ही अपनी ज़मीन का नक्शा देख सकते हैं। इसके लिए बस आपको  https://bhunaksha.bihar.gov.in/  वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर नक्शा देख सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। ऐसा करने से आपके समय और पैसे की बचत भी होगी। नक्शा देखने के लिए उन्हें बस अपना अकाउंट नंबर या ज़मीन नंबर इस्तेमाल करना होगा।

Bhu Naksha Bihar कैसे देखें?

अगर आप Bhu Naksha Bihar Online देखना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए इस लेख के माध्यम से एक गाइड प्रदान की है। ज़मीन का नक्शा देखने के लिए बस नीचे दिए गए  निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें।

  • Bihar Bhu Naksha को ऑनलाइन चेक करने के लिए  सबसे पहले आपको https://bhunaksha.bihar.gov.in की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • view map वाले बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप अपने राज्य में अपने जिले का चुनाव करें
  • अब Sub Division में अपनी Sub Division का चुनाव करें
  • इसके बाद Circle में अपने ब्लॉक को सेलेक्ट करें
  • इसके बाद Mauza में अपने  मौजा को चयन करें

  • इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके उस मौजा का भू नक्शा आपके सामने आ जाएगा।

  • अब मैप में अपना प्लाट नंबर खोजने के बाद, अपना प्लाट नंबर पर क्लिक करें

  • अब  पेज के लेफ्ट साइड में Plot Info के निचे कुछ विवरण दिखाई देंगे
  • Plot Info  में रकवा, खसरा नंबर, रैयत का नाम, पिता/पति का नाम, जाती, खेत चौहदी इत्यादि जानकारी दिखाई देगी।

  • इसके बाद आपको निचे Report सेक्शन में LPM रिपोर्ट का विकल्प  दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें
  • LPM रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करने के बाद सभी जानकारी और भू नक्शा PDF नए पेज में खुल जाएगा.
  • Download करने के लिए आपको  भू नक्शा पर डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा
  • Bhu Naksha Bihar को PDF में डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें

अब आप अपनी जमीन, प्लाट या खेत या का भू नक्शा  डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार भू-नक्शा (Bhu Naksha Bihar) पोर्टल पर Login कैसे करें?

भू-नक्शा बिहार (Bhu Naksha Bihar ) पोर्टल या  वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए निचे दिए गए  चरणों का पालन करें –

  • सबसे पहले गूगल में टाइप करके भू-नक्शा बिहार की ऑफिसियल साइट  https://bhunaksha.bihar.gov.in/ पर जाएं।
  • ऊपर की और दाहिनी तरफ  कोने पर लॉगिन बटन  पर क्लिक करें।

  • टैब पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी. अब अपना User Id, Passwordऔर कैप्चा कोड एंटर करें ।

अब आप लॉगिन बटन पर क्लिक करें।  अब आप भूलेख बिहार की वेबसाइट पर प्रवेश करेंगे।

साथ ही साथ अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं और फिर से पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो Reset Password बटन पर क्लिक करें। 

भू-नक्शा बिहार (Bhu Naksha Bihar) के जिलों की सूची

नालंदा – Nalandaमधेपुरा – Madhepura
सुपौल – Supaulलखीसराय – Lakhisarai
अररिया – Arariaकिशनगंज – Kishanganj
अरवल – Arwalमधुबनी – Madhubani
औरंगाबाद – Aurangabadमुंगेर – Monghyr
बाँका – Bankaमुजफ्फरपुर – Muzaffarpur
बेगूसराय – Begusaraiनवादा – Nawada
भागलपुर – Bhagalpurपटना – Patna
भोजपुर – Bhojpurपूर्णिया – Purnea
बक्सर – Buxarरोहतास – Rohtas
दरभंगा – Darbhangaसहरसा – Saharsa
पूर्वी चम्पारण – East Champaranसमस्तीपुर – Samastipur
गया – Gayaसारन – Saran
गोपालगंज – Gopalganjशेखपुरा – Shiekhpura
जमुई – Jamuiशिवहर – Sheohar
जहानाबाद – Jehanabadसीतामढ़ी – Sitamarhi
कैमूर – Kaimurसीवान – Siwan
कटिहार – Katiharवैशाली – Vaishali
खगड़िया – Khagariaपश्चिमी चम्पारण – West Champaran

Frequently Asked Questions

बिहार भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

भू-नक्शा बिहार (Bhu Naksha Bihar) डाउनलोड करने के लिए बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए सरकारी वेबसाइट पर जाएँ।अब अपने जिले का और सब डिवीजन खसरा संख्या का चुनाव करें ।  MPL रिपोर्ट को चुनें। आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको नक्शा दिखाई देगा। अब आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं ।

बिहार का जमीनी नक्शा कैसे देखें ?

बिहार भू नक्शा ( Bihar Bhu Naksha ) देखने के लिए सबसे पहले सरकारी पोर्टल पर जाएँ। जिले के सभी डिवीजनों को चुनें। नीचे MPL पर क्लिक करें। अब एक नई विंडो खुल जाएगी। फिर  डाउनलोड करें ।

खसरा नंबर से बिहार भू नक्शा कैसे देखें?

खसरा नंबर से बिहार भू नक्शा देखने के लिए आप भू नक्शा वेबसाइट http://bhunaksha.bihar.gov.in/ पर अपना खाता सक्रिय करें। शीट, परिमंडल, प्रकार, मौजा, जिला और उप-खंड का चुनाव करें । किसी ख़ास स्थान की जानकारी  के लिए मानचित्र पर खसरा नंबर पर क्लिक करें। 

बिहार खेत का नक्शा ऑनलाइन चेक कैसे करें?

खेत का नक्शा देखने के लिए बिहार राजस्व विभाग की वेबसाइट http://bhunaksha.bihar.gov.in/ पर जाएं। खेत का क्षेत्र और राज्य चुनें। नक्शा पाने के लिए खेत नंबर पर क्लिक करें।

भू नक्शा बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

भू नक्शा बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट http://bhunaksha.bihar.gov.in/ है ।

Land Record /लैंड रिकॉर्ड बिहार/(बिहार राजस्व एवं भूमि विभाग हेल्पलाइन )

यदि आप बिहार भूमि से सम्बंधित किसी भी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन पर कॉन्टैक्ट करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं

ऑफिसियल पताराजस्व और भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार, पुराना सचिवालय, बेली रोड, पटना – 8000015
हेल्पलाइन नंबर18003456215
ई-मेल आईडीemutationbihar@gmail.com

Scroll to Top