Bhu Lagan Bihar Online Payment 2025-: भू-लगान बिहार का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?

Bhu Lagan Bihar Online Payment- अगर आप बिहार में रहते हैं और व्यक्तिगत रूप से ज़मीन का टैक्स चुकाने से थक चुके हैं, तो अब आप अपने घर बैठे ही भू लगान बिहार का ऑनलाइन भुगतान  कर सकते हैं। इसके लिए बिहार सरकार ने एक वेबसाइट बनाई है, जहाँ लोग अपनी ज़मीन का कर ऑनलाइन चुका सकते हैं।

WhatsApp IconJoin WhatsApp Group
Telegram IconJoin Telegram Group

आप बिहार भूमि पंजीकरण पोर्टल पर अपनी आईडी से लॉग इन करके ऐसा कर सकते हैं। बिना लॉग इन आईडी के आप ऑनलाइन टैक्स नहीं भर सकते। पहले आप बिना लॉग इन किए यह काम कर सकते थे, लेकिन अब आपको इसके लिए लॉग इन करना होगा। 

इस लेख में नीचे आपको इसके बारे में सारी जानकारी मिलेगी। कृपया अंत तक पढ़ें ।

Bhu Lagan Bihar (भू-लगान बिहार ) ऑनलाइन भरने का उद्देश्य

बिहार में रहने वाले लोगों को बिहार सरकार को जमीन का कर चुकाना पड़ता है जिसके लिए उन्हें अक्सर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और वे लोग सही तरीके से भू लगान भर नहीं पाते हैं। इसके लिए बिहार सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है जहाँ  लोग अपने ज़मीन करों का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं  और अपनी ज़मीन के बारे में जानकारी आसानी से ले सकते हियँ । आप अपने घर बैठे ही ज़मीन कर रसीदें और संपत्ति के नक्शे जैसी चीज़ें ऑनलाइन आसानी से पा सकते हैं, जिससे यह वाकई आसान और सुविधाजनक हो जाता है।

इस पोर्टल का उद्देश्य बिहार के लोगों  को उनके जमीन  से जुडी सारी जानकारी उपलब्ध करना है -:

  • भू-लगान बिहार (Bhu Lagan Bihar) का ऑनलाइन भुगतान
  • ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • बिहार भू लगान ऑनलाइन भरने की फीस
  • जमीन का रशीद
  • परिमार्जन हेतु आवेदन
  • भू-लगान भुगतान की स्थिति
  • भूमि से सम्बन्धित जानकारी
  • ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन
  • ऑनलाइन एल० पी० सी० आवेदन
  • जमाबंदी पंजी
  • दाखिल-खारिज वाद पर आपत्ति दर्ज

Bhu Lagan Bihar भुगतान ऑनलाइन कैसे देखें ?

यदि आप बिहार भु लगान ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हैं तो इस लेख में आपके लिए  Bhu Lagan Bihar से सम्बंधित इम्पोर्टेन्ट लिंक्स दिया गए हैं हैं जिसकी सहायता  से आपको Bhu Lagan Bihar ऑनलाइन जमा करने में किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

Post NameBhu Lagan Bihar भुगतान ऑनलाइन कैसे देखें
CategoryBhu Lagan
DepartmentDept. of Revenue & Land Reforms, Government of Bihar
Register 2 DetailsClick Here
Payment StatusClick Here
official websitebhulagan.bihar.gov.in

Bhu Lagan Bihar ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप भी बिहार भू लगान का ऑनलाइन भुगतान करने जा रहे हैं तो आपको कुछ  दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी । आप पहले उन सभी दस्तावेजों को एकत्रित कर के रख ले ताकि ऑनलाइन भुगतान करते समय आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

दस्तावेजों की सूची निचे दी गई है

  • जिला का नाम
  • प्रखंड का नाम
  • अनुमंडल का नाम
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • रैयत का नाम
  • मोजा का नाम
  • हल्का संख्या
  • पृष्ट संख्या वर्तमान

Bhu Lagan Bihar Online Payment करने की फीस। 

बिहार भू-लगान का भुगतान दो तरीकों से किया जा सकता है

  • ऑनलाइन बिहार भू -लगान भुगतान।
  • ऑफलाइन बिहार भू-लगान भुगतान।

 ऑनलाइन बिहार भू -लगान भुगतान करने के लिए आपको  ₹25 से ₹30 रूपया फीस जमा करनी पड़ती है जिसके बाद आपका ऑनलाइन भुगतान आसानी से कर सकते हैं । और यदि आप ऑफलाइन तरीके से बिहार भू-लगान भुगतान करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉक विजिट करना होगा जहाँ पर आपको  ₹100 से ₹150 फीस देके भुगतान करना होगा.

 हमारी राय यह है की आप ऑनलाइन भुगतान करें.

बिहार भू-लगान (Bihar Bhu Lagan) का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?

बिहार भू-लगान (Bihar Bhu Lagan) का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ या इस लिंक पर क्लिक करें https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/
  • नीचे स्क्रॉल करने पर आपको भू-लगान का बटन दिखाई देगा. उस बटन  पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा देगा, जिसमें आपको “ऑनलाइन भुगतान करें” पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने Login पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा को भरके नीचे “Sign In” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप “Registration” वाले बटन पर क्लिक करके लॉगिन कर सकते हैं।
  • Bihar Bhu Lagan भुगतान करने के लिये फिर एक नया पेज खुलेगा , जिसमें आपको निचे दी गई जानकारी भरनी है जैसे की-
  • जिला का नाम
  • अंचल का नाम
  • हल्का नाम
  • मौजा नाम
  • भाग वर्तमान
  • अब आप हल्का का नाम सेलेक्ट करें और मौजा का नाम सेलेक्ट करें |अब आपको बिहार भू लगान ऑनलाइन जमा करने के लिए भाग वर्तमान एवं पृष्ठ संख्या का होना जरुरी है .
  • अब आप भुगतान करने के लिए सुरक्षा कोड को भरे और खोजें बटन पर क्लिक करें
  • अब आपको जितना भी लगान का भुगतान करना है वो दिखाई देगा आप उसका भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से या फिर ऑफलाइन बैंक चालान के माध्यम से कर सकते हैं
  • फिर आप रसीद प्रिंट कर लीजिये ।  अब आपके जमीन के कर का भुगतान हो गया है । 

Bihar Bhu Lagan (बिहार भू-लगान) Helpline Number

बिहार भू-लगान या इससे सम्बंधित अन्य किसी जानकारी के लिए आप बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800-345-6215 पर संपर्क कर सकते हैं।

Scroll to Top