Land Record Bihar

Land Record Bihar या Bhulekh Bihar (भूलेख बिहार) बिहार राज्य की भूमि अभिलेख के प्रबंधन के लिए खोला गया एक ऑनलाइन पोर्टल है. इस पोर्टल में बिहार राज्य की भूलेख से संबंधित जानकारी उपलब्ध है . इस पोर्टल के माध्यम से समस्त नागरिक अपने जमीन से जुड़े हुए रिकॉर्ड को और अन्य रिकार्ड को ऑनलाइन देख सकते हैं. Land Record Bihar में Bihar Bhumi ( बिहार भूमि) से संबंधित सारी जानकारी जैसे कि दाखिल खारिज, बिहार खतियान, भू नक्शा बिहार की भूमि जानकारी उपलब्ध है.

इस लेख में आप इन समस्त जानकारी को आसानी से देख सकते हैं . संपूर्ण जानकारी के लिए आप Bihar Land Record (भूलेख विभाग) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं

Official Website of Bihar Bhulekh

Land Record Bihar या Bhulekh Bihar से सम्बंधित जानकारी के लिए आप आधिकारिक पोर्टल – https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर जा सकते हैं. इस पोर्टल में आप आप अपना खाता, जमाबंदी पंजी, भू नक्शा, दाखिल खारिज और अन्य भूमि सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं

MVR Bihar : बिहार में ऑनलाइन जमीन का सर्किल रेट कैसे देखेंरजिस्टर २ बिहार या बिहार भूमि जमाबंदी पंजी कैसे देखें?
Online Mutation Status BiharBhu Naksha Bihar – बिहार का भू नक्शा कैसे देखें?

Land Record Bihar /Bhulekh Bihar बिहार भूमि पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं की सूची सहित जानकारी

Land Record Bihar या Bhulekh Bihar पोर्टल पर आप बिहार राज्य से संबंधित निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं-:

  • भू-लगान
  • Bihar Bhumi Jankari
  • आम सूचना पोर्टल
  • अपना खाता  कैसे देखे
  • भू नक्शा बिहार
  • ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करे
  • दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखे
  • ऑनलाइन एल.पी.सी. आवेदन कैसे करे
  • एल.पी.सी. आवेदन स्थिति देखे
  • भू-अभिलेख एव परिमाप निदेशालय
  • बिहार भूमि संपर्क की सम्पूर्ण  जानकारी
  • परिमार्जन
  • जमाबंदी पंजी देखे
  • भू- मानचित्र
  • DCLR म्युटेशन अपील कोर्ट
  • अपर समाहर्ता न्यायालय (दाखिल-खारिज पनरीक्षण एव जमाबंदी रद्दीकरण)
  • निबन्धन के साथ दाखिल ख़ारिज का पपत्र
  • बिहार भूमि न्यायाधिकरण पोर्टल
  • डिजिटल सेवा कनेक्ट के साथी लॉगिन करे

Land Record Bihar online पर अपना खाता कैसे चेक करें ?

Bhulekh Bihar में अपने खाते से सम्बंधित जानकारी के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

Step 1: biharbhumi.bihar.gov.in वेब पोर्टल पर जाए

अपना खाता चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल में biharbhumi.bihar.gov.in टाइप करें। तो आप भूलेख बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पे पहुँच जायेंगे।  आप इस लिंक  biharbhumi.bihar.gov.in पर डायरेक्ट क्लिक करके भी जा सकते हैं।

Step 2: अपना खाता देखे विकल्प पर क्लिक करें

जैसे ही आप  भूलेख बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पे पहुँच जायेंगे।  “अपना खाता देखें” विकल्प पे क्लिक करें

Step 3: अपना जिला का नाम सेलेक्ट करें

जैसे ही आप ” अपना खाता देखें” विकल्प पे क्लिक करेंगे।  तो बिहार राज्य में स्तिथ सभी जिलों का मानचित्र खुल जायेगा। अपने जिले का चयन करें

Step 4: अपना तहसील का नाम सेलेक्ट करें

अपने चुने हुए जिले को ओपन करने पर आपको उस जिले में मौजूद तहसील का मानचित्र दिख जायेगा।  अपनी तहसील चुने.

Step 5: अपना अंचल और मौजा  का नाम सेलेक्ट करें

तहसील चुनने के बाद आपके सामने एक और स्क्रीन आपने हो जायेगा जिसमें आपको अपना अंचल और मौजा चुनना है.

Step 6: Apna Khata Bihar चेक करें

अपनी जमाबंदी नक़ल चेक करने के लिए आपके सामने कुछ विकल्प दिए जायेंगे, उनमे क्लिक करके आप Apna Khata Bihar देख सकते हैं।  जो की निम्नलिखित हैं-“

  • मौजा के समस्त खाते को देखें
  • खाता संख्या से देखें
  • खाताधारी के नाम से देखें

अपना विकल्प चुनें और जानकारी दर्ज करें उसके बाद नीचे मौजूद खाता खोजें के विल्कप पर क्लिक करें

अब आपके सामने सम्पूर्ण जानकारी जैसे की खातों की सूची, खाता संख्या, खेसरा संख्या, खातेदार के नाम के साथ स्क्रीन पर आ जाएगी

अब आप जिस भी नाम के खातेदार का जमीन का रिकॉर्ड देखना चाहते हैं उसके नाम के आगे “देखें” विकल्प पर क्लिक करें 

भू नक्शा बिहार (Map) कैसे देखे?

क्या आप भी बिहार में रहते हैं और बिहार का भू नक्शा देखना चाहतें हैं तो कृपया निम्नलिखित चरणों का पालन करें.

Bihar Bhu-Naksha देखने के लिए सबसे पहले आपको बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल https://bhunaksha.bihar.gov.in/  पर विजिट करना होगा

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद View Map पर क्लिक करें

इसके बाद आप District, Sub Div, Circle, Mouza, Survey Type, Map Instance, Sheet No. का चुनाव करें।  आपके चुने हुए विकल्प के हिसाब से अब आपके सामने नक्शा आ जायेगा।  इसके बाद आप नक़्शे में अपना प्लाट चुने। 

अगर आप अपने नक़्शे को डाउनलोड करना चाहते हैं तो स्क्रीन के लेफ्ट साइड में आपको LPM रिपोर्ट का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके आप भू नक्शा PDF डाउनलोड कर सकते हैं

Jamabandi Bihar ऑनलाइन कैसे देखें ?

बिहार भूमि जमाबंदी ऑनलाइन देखने के लिए आपको बिहार भूमि या Land Record Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पे विजिट करना होगा या आप निचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/

इसके बाद आप होमपेज पे पहुँच जायेंगे. आपको “जमाबंदी पंजी देखें” ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।  भारत की सभी 22 भाषाओं में जमाबंदी पंजी देखने के लिए आपको जिला, अंचल चुनके proceed बटन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद हल्का और मौजा का चयन करें  . अब  नीचे  दिये गए ६ विकल्पों में से कोई विकल्प चुनकार जानकारी दर्ज करें

  • भाग वर्तमान/पुष्ट संख्या वर्तमान
  • रैयत का नाम से खोजे
  • खाता नंबर से खोजे
  • समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार खोजे
  • प्लाट नंबर से खोजे
  • जमाबंदी संख्या से खोजे

उदाहरण के लिए अगर आप खाता नंबर से खोजना चाहते हैं तो “खाता नंबर से खोजे” विकल्प का चयन करके Captcha कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें

Bihar Bhumi Online पोर्टल पर उपलब्ध डीड

Land Record Bihar या बिहार भूमि जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध पूरी DEED की लिस्ट निचे दी गई है.

डीड लिस्ट  हिंदी मेंDeed List In English
खरीद पत्रSale Deed
विपणन अनुबंधMortgage Deed
वितरण पत्रPartition Deed
संक्षेपणRelease Deed
बाराबंदीPartition Deed
गिफ्ट डीडGift Deed
मध्यस्थता डीडArbitration deed
ऋण प्रसंविदाMortgage deed
लीज सरेंडर डीडLease surrender deed
पॉवर ऑफ़ अटॉर्नीPower of attorney
पार्टनरशिप डीडPartnership deed
सुधार डीडCorrection deed
विभाजन डीडPartition deed
साझेदारी विघटन डीडPartnership dissolution deed
वसीयतनामाWill
रद्दीकरण डीडCancellation deed
विनिमय डीडExchange deed
अवार्ड डीडAward deed
दत्तक ग्रहण डीडAdoption deed
बंदोबस्ती डीडEndowment deed
लीज़ अग्रीमेंटLease agreement
सुरक्षा बांड दस्तावेज़Security bond document
बिक्री समझौताSales agreement
विक्रय डीडSale deed
बिक्री समझौता (सामान्य)Sale Agreement (General)  
सूदखोरी बंधक डीडUsury mortgage deed
लीज एग्रीमेंट (खाली जमीन के लिएLease Agreement (for vacant land)

Bihar Bhumi दाखिल खारिज (Mutation) के लिये ऑनलाइन आवेदन

यदि आप बिहार भूमि दाखिल खारिज  के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-:

Step-1 : बिहार भूमि या Land Record Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं या इस लिंक पर क्लिक करें biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/UserLogin

Step-2: इस पेज में पहले आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करके रजिस्ट्रेशन करना है. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप बिहारभूमि पोर्टल पर लॉगिन कर लें

Step-3: लॉगिन करने के बाद आपके सामने कई विकल्प दिखेंगे आप “ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें ” विकल्प पर क्लिक करें

Step-4: अब ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करने के लिये नीचे दी गई जानकारी को दर्ज करें

  • आवेदक की जानकारी
  • दस्तावेज की जानकारी
  • खरीदने वाले की जानकारी
  • बेचने वाले की जानकारी
  • प्लाट की जानकारी
  • दस्तावेज अपलोड

Step-5: उपरोक्त दी गई जानकारी तो पोर्टल में दर्ज करने के बाद सबमिट करें

 आप इस आवेदन फॉर्म का प्रप्रिंट आउट ले लें।  साथ ही साथ आपको “वाद संख्या” दी जायेगी जोकि दाखिल खारिज के आवेदन की स्थिति चेक करने के काम आएगी

Bihar Bhoomi Mutation Status कैसे चेक करें

Bihar Bhoomi Mutation Status चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स  को फॉलो करें

Step-1: निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Mutation Status चेक कर सकते हैं

parimarjan.bihar.gov.in/biharBhumireport/MutationStatusNew

Step-2: आप निचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक को चुन करके Bihar Bhoomi Mutation Status चेक कर सकते हैं

  • केस नंबर से खोजे
  • डीड नंबर से खोजे
  • मौजा से खोजे
  • प्लाट नंबर से खोजे

Step-3: उदाहरण के लिए हम ” मौजा नंबर  से खोजे ” विकल्प चुन रहे है | तो इसे सेलेक्ट करके और captcha कोड डालकर Search बटन पर क्लिक करे |

क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर म्युटेशन आवेदन की सूची आ जाएगी. आप इसका प्रिंट निकल लें  और साथ ही साथ आप रिसीप्ट की कॉपी और रिजेक्शन नोटिस भी देख सकते है |

Land Record /लैंड रिकॉर्ड बिहार/(बिहार राजस्व एवं भूमि विभाग हेल्पलाइन )

यदि आप बिहार भूमि से सम्बंधित किसी भी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन पर कॉन्टैक्ट करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं

ऑफिसियल पताराजस्व और भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार, पुराना सचिवालय, बेली रोड, पटना – 8000015
हेल्पलाइन नंबर18003456215
ई-मेल आईडीemutationbihar@gmail.com
Scroll to Top